उमेश गुप्ता / वाराणसी
चंदौली जिले में रविवार को एक सनसनीखेज घटना से कोहराम मच गया। शादी के दौरान भोजन में ज्यादा पनीर न मिलने से नाराज मनबढ़ युवक ने टेंट में मिनी बस ही घुसा दिया। अचानक हुई इस घटना में दूल्हे के पिता और चाचा समेत छह लोग घायल हो गये। पिता और चाचा समेत तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यह घटना शनिवार की रात चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के हमीरपुर गांव की है। घटना के बाद आरोपित मिनी बस लेकर फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मुगलसराय थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार को वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव से बरात हमीरपुर के राजनाथ यादव के यहां आई थी। द्वारपूजा हो चुकी थी और शादी हो रही थी। बराती खाना खाने लगे थे। इसी बीच गांव का ही एक युवक खाना खाने पहुंच गया। इस दौरान वह ज्यादा पनीर की मांग करने लगा। इसी बात पर विवाद बढ़ा और लड़की के पिता राजनाथ ने कल्छुल से उसके सिर पर मार दिया। इसके बाद गुस्सा में आया युवक तेजी से बाहर निकला। तमाम तरह की धमकियां देते हुए अपनी मिनी बस में सवार होकर उसे स्टार्ट कर दिया। कुछ लोग यह देख रहे थे, लेकिन उसकी बातों को गंभीरता से नही लिया। इतने में वह तेज रफ्तार में मिनी बस को लाकर मंडप पर चारों तरफ से चढ़ाकर घुमा दिया। यह देख शादी समारोह में आये लोगों में अफरातफरी मच गई। कई लोगों ने तो भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन मंडप में खाना खा रहे लोग घायल हो गए। इसमें दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा सहित तीन लोगों की हालत गंभीर है।
घटना के बाद युवक मिनी बस लेकर भाग निकला। कुछ लोगों ने उसे पकड़ने के लिए पीछा भी किया लेकिन पकड़ा नही जा सका। इधर गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। परिजन परेशान हैं और ट्रॉमा सेंटर के बाहर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। इस हादसे के बाद रात भर शादी रुकी रही। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। सुबह क्षेत्रीय सम्भ्रांत लोगों और पुलिस की मध्यस्थता के बाद शादी कराई गई। इस मामले में मुगलसराय इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने बताया कि आरोपित मिनी बस समेत फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। हालांकि, इस घटना के कारणों को लेकर भी चर्चा है। लोगों का कहना है कि पनीर को लेकर विवाद में पिटाई से नाराज होकर सिरफिरे ने यह कदम उठाया या कारण कुछ और भी है। कुछ लोगों का कहना है कि सिरफिरा युवक नशे की हालत में था।