मुख्यपृष्ठनए समाचारनाराज विधायकों ने किया ... अधिवेशन के कामकाज का बहिष्कार! छगन भुजबल...

नाराज विधायकों ने किया … अधिवेशन के कामकाज का बहिष्कार! छगन भुजबल ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने की वजह से १२ विधायकों ने नाराजगी जताई है। तानाजी सांवत, सुधीर मुनगंटीवार और अन्य विधायकों ने विधान मंडल के कामकाज में हिस्सा नहीं लिया। इस मौके पर छगन भुजबल ने काले रंग का जोधपुरी ड्रेस पहना हुआ था। काले कपड़े पहनकर महायुति सरकार का विरोध जताने का तरीका विधानभवन में काफी चर्चा का विषय बना हुआ था। शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। मंत्रिमंडल में शामिल सदस्यों की चेहरे पर मंत्री बनने को लेकर खुशी साफ नजर आ रही थी, लेकिन जब उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया तो उनमें नाराजगी पैâल गई। मंत्रिमंडल से बाहर होनेवाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता व विधायक सुधीर मुनगंटीवार, शिंदे गुट के दीपक केसरकर, तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार, राष्ट्रवादी कांग्रेस के धर्मरावबाबा आत्राम सभागृह में उपस्थित ही नहीं हुए।
दूसरी ओर महायुति मंत्रिमंडल के बाहर होनेवाले और नाराज होनेवाले पूर्व मंत्री रवींद्र चव्हाण, सुरेश खाडये, विजय कुमार गावित और राष्ट्रवादी कांग्रेस के छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटील, अनिल पाटील और संजय बनसोडे कामकाज में शामिल हुए थे। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी पहले दिन के कामकाज में शामिल नहीं हुए थे।

अन्य समाचार