मुख्यपृष्ठनए समाचारनाराज ठाणेकरों ने कहा कहां सो रहा है चुनाव आयोग? ... शिंदे गुट...

नाराज ठाणेकरों ने कहा कहां सो रहा है चुनाव आयोग? … शिंदे गुट ने बांटी साड़ियां, १० बजे के बाद भी जारी रही मुख्यमंत्री की सभा

– ठाणे में आचार संहिता का हो रहा खुलेआम उल्लंघन, नहीं हो रही कार्रवाई

सामना संवाददाता / ठाणे 
एक तरफ जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दो बार आचार संहिता भंग की, वहीं चुनाव आयोग आंख पर पट्टी बांधकर चुप बैठा है। नाराज ठाणेकर कह रहे हैं कि चुनाव आयोग कहां सो रहा है। शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने कोपरी-पांचपाखाड़ी निर्वाचन क्षेत्र में कई महिलाओं को देर रात साड़ियां बांटी गर्इं। ये साड़ियां संतज्ञानेश्वर नगर में एक गोदाम में भरकर रखी गई थीं। इन साड़ियों के भंडार को बहादुर शिवसैनिकों ने पकड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस अधिकारी और चुनाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। अब चुनाव अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं, इस पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं। संत ज्ञानेश्वर के सेक्टर नंबर १३ में साड़ियों का वितरण किया गया। एक गोदाम में रखी साड़ियों को देर रात घर-घर बांटने की योजना थी। इसकी खबर मिलते ही शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के पदाधिकारियों ने इस गोदाम पर धावा बोला। वहां से साड़ियों से भरे भंडार का वीडियो बनाकर शिवसेना विभागप्रमुख अशोक जाधव ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे पूरे ठाणे शहर में खलबली मच गई। इसके बाद पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। शिवसैनिकों और महाविकास आघाड़ी के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि गोडाउन की सील किया जाए और सामान को जब्त किया जाए।

एकनाथ शिंदे ने खुद तोड़ा नियम
क्या चुनाव आयोग शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने के लिए ही है। ठाणे में घाती गुट की रैली रात १० बजे के बाद भी चलती रही, चुनाव आयोग क्या सो गया है? ऐसा सवाल आम लोगों द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि रविवार को कोपरी-पांचपखाड़ी में चुनाव अधिकारियों के सामने ही रात १० बजे के बाद रैली शुरू थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके पहले कलवा में भी रात १० बजे के बाद भी एकनाथ शिंदे का भाषण जारी रहा। इसके बाद नाराज ठाणेकरों ने कहा है कि चुनाव आयोग सिर्फ घाती गुट के लिए ही काम कर रहा है।

अन्य समाचार