मुख्यपृष्ठनए समाचारअनिश शेंडगे ने थामा भगवा ध्वज ... धनगर समाज आया शिवसेना के...

अनिश शेंडगे ने थामा भगवा ध्वज … धनगर समाज आया शिवसेना के साथ …उद्धव ठाकरे ने शिव बंधन बांध किया स्वागत …आदित्य ठाकरे भी थे उपस्थित

सामना संवाददाता / मुंबई
मातोश्री निवास स्थान पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में धनगर समाज के प्रमुख कार्यकर्ता और मुलुंड के समाजसेवक अनिश शेंडगे ने कल अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना में प्रवेश किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने शेंडगे को शिवबंधन बांधकर उनका पक्ष में स्वागत किया। इस अवसर पर शिवसेना नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे भी उपस्थित थे।
उद्धव ठाकरे ने इस मौके पर सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब स्थिति अच्छी होती है तो सभी आते हैं, लेकिन जब संघर्ष का समय होता है तो कोई नहीं आता। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अनिश संघर्ष के समय में शिवसेना में आए हैं और वे सही पक्ष में आए हैं। अनिश के साथ शिवसेना में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का भी उद्धव ठाकरे ने जय महाराष्ट्र कहकर स्वागत किया।
इस दौरान अनीश शेंडगे ने कहा कि पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के कार्य और आदित्य ठाकरे की शिवसेना के लिए संघर्ष को देखकर ही हमने शिवसेना में प्रवेश करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर उन्होंने यह भी गारंटी दी कि अब वे धनगर सेना के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर शिवसेना के लिए काम करेंगे। शेंडगे ने इस मौके पर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को धनगर समाज की पारंपरिक काठी और कंबल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। इस बीच उपस्थित कार्यकर्ताओं ने येलकोट येलकोट… जय मल्हार के नारे लगाए। इस मौके पर शिवसेना नेता व पक्ष सचिव विनायक राऊत आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार