मी टू का शिकार सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी होते हैं जो कास्टिंग काउच में फंस जाते हैं। आज हम बात कर रहे हैं अभिनेता अंकित गुप्ता की। उन्होंने टीवी इंड्स्ट्री में अपना एक बड़ा नाम बनाया है। अंकित गुप्ता ने बताया कि कैसे करियर के शुरुआत में कास्टिंग काउच का सामना उनको करना पड़ा था। अंकित गुप्ता ने कहा कि मैं ऐसे लोगों से मिला हूं, जिनके बारे में मैं आपको बता भी नहीं सकता। ऐसे लोग हैं वे, जो आपको ऑफर के साथ बुलाते हैं और वे आपको बहुत सारी कहानियां सुनाते हैं और वे बहुत सारे नाम लेते हैं। उसको मैंने बनाया, इसको मैंने लॉन्च किया। वो लोग आपको समझाने के लिए कुछ भी कहेंगे। अंकित गुप्ता ने कहा कि मैं ऐसे लोगों से भी मिला हूं, जो कि काफी कुछ अजीब करते हैं। एक किस्सा बताते हुए उन्होने कहा कि वो बस घुटनों के बल बैठ जाते हैं आपके सामने और कहते हैं कि बस आपको टच करने दो। अंकित गुप्ता का ये बयान खबरों का हिस्सा है और लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अंकित गुप्ता का बयान हैरान कर रहा है।