बदलापुर: बदलापुर पश्चिम स्थित अजय राजा हाल में बदलापुर के सुप्रसिद्ध गोकुल कीडस कैंवेट स्कूल का वार्षिकोत्सव गीत-संगीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रिंसिपल गिरधर यादव,भवन निर्माता गायत्री मिश्रा ,समीर घोरपडे एवं आय आय टी के सेवानिवृत्त मास्टर चेफ संजीवनी काले की उपस्थिति रही।स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा प्रमोद जाधव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।