मुख्यपृष्ठनए समाचार‘घाती’ सरकार का एक और घात! ...अब महाराष्ट्र को सोलार प्रोजेक्ट का...

‘घाती’ सरकार का एक और घात! …अब महाराष्ट्र को सोलार प्रोजेक्ट का आघात

-रु. १८,००० करोड़ की परियोजना गई गुजरात
सामना संवाददाता / मुंबई
‘घाती’ सरकार ने महाराष्ट्र से एक और घात किया है। इसके तहत प्रदेश को सोलार प्रोजेक्ट का आघात लगा है। सरकार के नकारेपन के कारण महाराष्ट्र में लगनेवाली एक और परियोजना गुजरात चली गई है। नागपुर में एक सोलार पैनल प्रोजेक्ट लगने जा रहा था। इस प्रोजेक्ट के तहत १८ हजार करोड़ रुपए का निवेश होने वाला था। बताया गया है कि यह परियोजना राजनीतिक और प्रशासनिक उदासीनता के कारण राज्य से बाहर चली गई है। कांग्रेस नेता व विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर किए पोस्ट में सरकार के कामकाज पर उंगली उठाते हुए यह भी कहा है कि वेदांता-फॉक्सकॉन, टाटा-एयरबस विमान और अब सौर पैनल परियोजना गुजरात के पास चली गई है।

मंत्रियों की मौज-मस्ती से महाराष्ट्र पिछड़ रहा है!
महायुति सरकार पर नेता प्रतिपक्ष का गंभीर आरोप

महायुति सरकार का एक और नकारापन सामने आया है। महाराष्ट्र में आ रही एक और परियोजना गुजरात की ओर मोड़ दी गई है। देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एंड ग्रीन एनर्जी कंपनी (रिन्यू) के १८ हजार करोड़ रुपयों का प्रोजेक्ट नागपुर के एडिशनल बुटीबोरी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित होना था। लेकिन अब ये प्रोजेक्ट गुजरात के पास चला गया है। इसे लेकर अब विपक्ष आक्रामक हो गया है। विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने कहा कि मंत्रियों की मौज-मस्ती और विधायकों के लाड़-प्यार के कारण महाराष्ट्र पिछड़ रहा है। विजय वडेट्टीवार ने अपने ‘एक्स’ एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर महायुति सरकार की आलोचना की है। वडेट्टीवार ने कहा कि हिंदू-मुसलमान, जीभ काटो, जीभ पर चटका दो, पार्टी तोड़ो, विधायकों को भगाओ जैसे लगातार फालतू धंधे करने वाली महाराष्ट्र की महायुति सरकार के कारण दुनियाभर की कॉर्पोरेट कंपनियों का राज्य में व्यापार करना मुश्किल हो गया है। अधिकारी मंत्री को खुश करने में लगे हैं। वडेट्टीवार ने कहा कि मंत्रियों की मौज-मस्ती और विधायकों के लाड़-प्यार के कारण महाराष्ट्र पिछड़ रहा है और राज्य के युवा अपनी नौकरियों से वंचित हो रहे हैं।

अन्य समाचार