एक चौंकाने वाले फैसले में पाकिस्तान की लोकप्रिय महिला क्रिकेटर और पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ३२ वर्ष की बिस्माह ने २०२० में फिटनेस कारणों से और २०२१ में बेटी के जन्म के बाद क्रिकेट से लंबा ब्रेक लिया था। बिस्माह ने हालांकि क्रिकेट से संन्यास लेने का कारण नहीं बताया है। न्यूजीलैंड में २०२२ विश्व कप में अपनी बेटी को साथ लेकर गई बिस्माह ने सुर्खियां बंटोरी थी। वह वेतन के साथ १२ महीने का मातृत्व अवकाश पाने वाली पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर रही हैं। बाएं हाथ की बल्लेबाज बिस्माह ने भारत के खिलाफ २००६ में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था और पाकिस्तान के लिए २७६ अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बिस्माह ने एक बयान में कहा, ‘मैं उस खेल से विदा ले रही हूं, जिससे मुझे सबसे ज्यादा प्यार है। यह शानदार सफर रहा, जिसमें कई चुनौतियां, जीत और यादगार लम्हे हमने देखे। मैं अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं।