राजन पारकर / मुबई
देशभर में मौसम का मिजाज बदल चुका है और भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आने वाले पांच दिनों के लिए भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से महाराष्ट्र में अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक हो सकते हैं। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि अत्यावश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलें।
बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ी
राज्य समेत देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश का कहर लगातार जारी है। खेतों में तैयार खड़ी फसलें तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से बर्बाद हो गई हैं। फलों के बागानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों के हाथों से मेहनत का फल छिन गया है।
तेज हवाओं और बिजली के साथ बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ महाराष्ट्र के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी ने 15 और 16 अप्रैल को ओडिशा, असम, मेघालय और नागालैंड में भी भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी है। मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में ओलावृष्टि के साथ बारिश की आशंका जताई गई है। बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
कम दबाव का क्षेत्र बना कारण
देशभर में हो रही इस मौसमीय उथल-पुथल के पीछे कम दबाव का क्षेत्र जिम्मेदार है, जिसके चलते अगले पांच दिन महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।