मुख्यपृष्ठखेलपाकिस्तानियों का एक और ड्रामा 

पाकिस्तानियों का एक और ड्रामा 

पाकिस्तान क्रिकेट में गजब का ड्रामा चल रहा है। पिछले एक सप्ताह में पीसीबी ने अपने २ खिलाड़ियों को संन्यास से बुलाया। इसके बाद बोर्ड ने शाहीन अफरीदी से टी २० टीम की कप्तानी छीन ली। अफरीदी सिर्फ ५ टी २० मैचों में कप्तानी कर पाए। यही नहीं शाहीन अफरीदी से कप्तानी छीनकर बाबर आजम को सौंप दी है। बाबर अब पाकिस्तान की टी २० और वनडे टीम में कप्तानी करते नजर आएंगे। आगामी टी २० विश्व कप से पहले पीसीबी अपनी सभी कमजोरियों को दूर करने में लगा हुआ है। टी २० विश्व कप का आयोजन १ जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है। पिछले साल एशिया कप और वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके बाद बाबर को कप्तानी से हटा दिया गया था। लेकिन फिर बाबर पर पीसीबी ने भरोसा जताया है। शाहीन अफरीदी को सिर्फ ५ टी २० मैचों में आंक लिया गया कि वह अच्छे कप्तान नहीं हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ५ मैचों की टी २० सीरीज में कप्तानी की थी, जहां पाकिस्तान को १-४ से सीरीज गंवाने पर मजबूर होना पड़ा। पीसीबी को शाहीन अफरीदी प्रभावित नहीं कर सके इसलिए उन्हें टी २० टीम की कप्तानी से हटा दिया गया।

अन्य समाचार