हिंदुस्थान दहलाने की साजिश करनेवाले नसीमुल गनी को बनाया गया गृह सचिव
यूनुस ने पहले ही एक आतंकी आलम को बना रखा है प्रमुख सलाहकार
अब आतंकी पिंटू को भी मंत्री बनाने की है तैयारी
सामना संवाददाता / मुंबई
बांग्लादेश की सरकार आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है। अब इस ‘आतंकी’ राज पर मुहर भी लग गई है। हिंदुस्थान दहलाने की साजिश करनेवाले नसीमुल गनी को वहां का नया गृह सचिव बनाया गया है। इसके पहले यूनुस ने एक आतंकी महफूज आलम को अपना प्रमुख सलाहकार बना रखा है। एक अन्य आतंकी पिंटू को भी जेल से छोड़ दिया गया है और अब उसे मंत्री बनाने की तैयारी है। इस तरह हिंदुस्थान का एक और पड़ोसी टेरर स्टेट बन चुका है।
बता दें कि बांग्लादेश की एक अदालत ने हिंदुस्थान विरोधी अब्दुस सलाम पिंटू नामक आतंकी को जेल से छोड़ दिया है। पिंटू दो दशक पहले वहां की सरकार में मंत्री था। इसी तरह आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर बांग्लादेश के संस्थापक सदस्य नसीमुल गनी को देश का नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि पिंटू को भी फिर से मंत्री बनाकर भारत विरोधी गतिविधियों का संचालन थमा दिया जाएगा। जहां तक नसीमुल गनी का सवाल है तो वह जमीर उद्दी की सरकार में निजी सचिव के तौर पर काम कर चुका है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रमुख सहयोगियों में शामिल महफूज आलम के तार भी आतंकी संगठन हिज्ब-उल-तहरीर से जुड़े रहे हैं। पिंटू ने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी संगठन हुजी के लिए हथियारों की खरीद, भर्ती और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहायता करके हिंदुस्थान में आतंकी हमलों में अहम भूमिका निभाई थी। उस पर हुजी को हथियार मुहैया कराने, मदरसा छात्रों को हथियार और बम बनाने का प्रशिक्षण देने का आरोप है।