आनंद तिवारी
प्यार वो एहसास है, जो मुर्दादिल इंसान को भी जिंदादिल बना देता है। हालांकि, जब यही प्यार अपनी मर्यादा लांघती है, तब किसी के लिए वैâद समान बन जाती है। ऐसे आलम में अपने जीवन को खत्म कर लेने के अलावा और कोई रास्ता भी नहीं बचता। प्यार का एक ऐसा ही स्वरूप गुजरात के अमदाबाद से सामने आया है, जहां एक महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उसने (मृतका) ने शादीशुदा प्रेमी से तंग आकर यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से २ पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि प्रेमिका के सुसाइड के बाद उसके प्रेमी जसवंत राठौर ने भी खुदकुशी कर ली।
पुलिस कांस्टेबल ललिता परमार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो चुकी हूं, क्योंकि मैं अपनी जिंदगी से थक चुकी हूं। मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है, जो मुझसे सही नहीं जा रही है। जसवंत मुझे नौकरी नहीं करने देता और न ही ठीक तरीके से जीने दे रहा है। जसवंत राठौर ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी है।
ललिता परमार की पहली पोस्टिंग अमदाबाद के पालडी पुलिस स्टेशन में थी। वो पिछले दो महीने से यहां काम कर रही थी, लेकिन उसके शादीशुदा प्रेमी जसवंत राठौर को ललिता का पुलिस में नौकरी करना पसंद नहीं था। वह उस पर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा था। जसवंत ललिता पर शक भी करता था। इतना ही नहीं, वह वीडियो कॉल के जरिए रातभर उसकी जासूसी भी करता था कि कहीं ललिता का किसी अन्य पुरुष से प्रेम प्रसंग तो नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से ललिता मानसिक तौर पर काफी परेशान थी।
आरोपी जसवंत राठौर और ललिता एक ही गांव के रहने वाले हैं। ललिता १० साल बड़े शादीशुदा जसवंत से प्रेम करती थी। दोनों का पिछले १९ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जसवंत के दो संतान हैं, इसके बावजूद ललिता के साथ जसवंत का प्रेम प्रसंग था। रिक्शा चलाकर परिवार पालने वाले जसवंत को ये कतई पसंद नहीं था कि उसकी प्रेमिका ललिता पुलिस में नौकरी करे। प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी के भी सुसाइड कर लेने की खबर से हर कोई हैरान रह गया है।