सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में मोदी के खिलाफ माहौल है। कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक पृथ्वीराज चव्हाण ने विश्वास व्यक्त किया कि इस लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर अप्रत्याशित परिणाम आएंगे। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार शशिकांत शिंदे सातारा लोकसभा क्षेत्र में बड़े वोटों के अंतर से विजयी होंगे।
सातारा निर्वाचन क्षेत्र से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार शशिकांत शिंदे के नामांकन दाखिल करने के बाद पृथ्वीराज चव्हाण ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सातारा लोकसभा क्षेत्र में जनता ने कभी भी सांप्रदायिक विचारों को समर्थन नहीं दिया है। इसी प्रकार पार्टी छोड़ने वालों को इस जिले की जनता ने बुरी तहर से हराया है। उन्होंने कहा कि सातारा संसदीय क्षेत्र में इस बार भी यह उज्ज्वल परंपरा कायम रहेगी।
चव्हाण ने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी को नौ निर्वाचन क्षेत्रों में वंचित बहुजन आघाड़ी से फायदा हुआ था। समाजवादियों का नेतृत्व करने का अवसर प्रकाश आंबेडकर को मिला था। हालांकि, उन्होंने इस अवसर को खो दिया है। चव्हाण ने कहा कि हम चाहते हैं कि वे हमारे साथ आएं।
कांग्रेस ने बार-बार ईवीएम मशीनों से मतदान कराने की बजाय बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग की थी। चव्हाण ने कहा कि अब देश की जनता भी कह रही है कि उन्हें ईवीएम मशीनों पर भरोसा नहीं है।
देश में बीजेपी के पास सिर्फ ३० फीसदी मत हैं. बाकी ७० फीसदी मत कांग्रेस और अन्य दलोेंं के पास हैं। इसलिए, हम इन मतों के विभाजन से बचने के लिए एक साथ आए हैं। चव्हाण ने कहा कि इसका असर चुनाव में दिखेगा।
आघाड़ी सरकार करेगी आदिवासियों की रक्षा
चार गुना बढ़ी महंगाई
मोदी सरकार के पिछले १० साल के शासन में महंगाई चार गुना बढ़ गई है। मोदी ने अपने वादे के मुताबिक लोगों के खाते में १५ लाख नहीं दिए। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने कहा कि बीजेपी गरीबों को ५ किलो मुफ्त अनाज देकर रोजगार से वंचित कर रही है और आम लोगों को गुलाम बना रही है। उन्होंने किसानों, मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों, आदिवासियों, ओबीसी दलितों, महिलाओं, युवाओं की पीड़ा देखी है और ये ५ न्याय और २५ गारंटी घोषणा पत्र में दी हैं। इस प्रचार सभा में अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष और विधायक वजाहत मिर्जा और महाविकास अघाड़ी के नेता मौजूद थे।