मुख्यपृष्ठनए समाचारअनुराग शर्मा के हत्यारों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा–कृपाशंकर सिंह

अनुराग शर्मा के हत्यारों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा–कृपाशंकर सिंह

सामना संवाददाता / जौनपुर

महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने आज विगत दिनों सरपतहा थाना अंतर्गत उपाध्यायपुर में पंडित अनुराग शर्मा की हुई हत्या को लेकर उनके परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ विधायक रमेश सिंह पूर्व, विधायक सुरेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्यामराज सिंह, ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, राकेश तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। कृपाशंकर सिंह ने अनुराग शर्मा के बड़े भाई तथा काशी प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री अनुपम शर्मा को सात्वना देते हुए कहा कि हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की सुरक्षा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसके बाद कृपाशंकर सिंह ने पिलकिछा के पूर्व प्रधान अखिलेश बिंद के घर जाकर चाचा सहदेव बिंद के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय उनके साथ रहे।

अन्य समाचार