कहते हैं कि मर्द को दर्द नहीं होता। जब दर्द नहीं होगा तो वह रोएगा भी नहीं। बात जब विराट कोहली जैसे बड़े सितारे की होगी तो फिर रोने-धोने का तो सवाल ही नहीं है। विराट एक एग्रेसिव प्लेयर हैं और मैदान पर उनका यह टेंपरामेंट दिखता भी है। मगर हमेशा ऐसा नहीं है। अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली की पोल खोल दी है। वैसे पोल की पोल एक्टर वरुण धवन ने एक पॉडकास्ट में खोली है। वरुण ने कहा कि एक बार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने उन्हें बताया था कि २०१८ में टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर उनके पति व क्रिकेटर विराट कोहली रो रहे थे। वरुण ने बताया, ‘कोहली ने हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली थी, जबकि उस मैच में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे।’