इन दिनों कई अभिनेत्रियां बोल्ड वेब सीरीज कर रही हैं। इसी श्रेणी की एक वेबसीरीज काफी चर्चित हुई थी जिसका नाम था ‘गंदी बात’। इस सीरीज में अभिनेत्री अन्वेषी जैन ने काम किया था। मगर इसके बाद उन्हें अपने रिश्तेदारों के बीच काफी शर्मसार होना पड़ा था। अभिनेत्री अन्वेषी जैन ने बताया कि इसके क्लिप वायरल होने पर उनके होमटाउन में परिवार का मखौल बनने लगा था। उन्होंने कहा, ‘पापा से उनके दोस्त कहते थे, ‘आप तो सज्जन हैं लेकिन अपनी बेटी को देखिए, क्या गुल खिला रही है’। माता-पिता ने १ साल तक मुझसे बात नहीं की थी।’ तो इतना आसान नहीं होता किसी अभिनेत्री के लिए ऐसी फिल्म या वेबसीरीज में काम करना।