अकसर कलाकारों द्वारा कही हुई बातों को तोड़-मरोड़कर या फिर नमक-मिर्च लगाकर पेश किया जाता है, ताकि लोगों को कुछ रस मिले। कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक तब्बू के साथ, जिनकी बातों को तोड़-मरोड़कर कुछ इस तरह पेश किया गया, जिसे देखने के बाद उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। एक इंटरव्यू में विवाह के बारे में सवाल पूछे जाने पर विवाह को बोरिंग बताने वाली तब्बू की नाराजगी उन खबरों को लेकर है, जिसमें कहा गया है कि ‘मुझे शादी में दिलचस्पी नहीं है, बल्कि मुझे सिर्फ अपने बिस्तर पर मर्द चाहिए।’ तब्बू की बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करनेवालों के इस कार्य को अशोभनीय बतानेवाली तब्बू की टीम ने इसके लिए माफी की मांग की है। टीम ने अपने बयान में कहा है, ‘ऐसी कई वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल हैं, जिन्होंने तब्बू के बयान को अशोभनीय और बेहूदा तरीके से छापा है। हम साफ करना चाहते हैं कि उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा। यह लोगों को गुमराह करने के साथ ही नैतिकता का गंभीर उल्लंघन है।’ तब्बू की टीम ने मामले में माफी की मांग करते हुए ऐसी ‘मनगढ़ंत रिपोर्ट’ को तुरंत हटाने और औपचारिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।