मुख्यपृष्ठनए समाचारकल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में 66 अनुसूचित प्रवर्ग के उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में 66 अनुसूचित प्रवर्ग के उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित

सामना संवाददाता / कल्याण

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा महाराष्ट्र शासन, सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग के आदेशानुसार अनुसूचित जाति व नव बौद्ध प्रवर्ग के 66 पात्र सफाई कामगारों को महापालिका आयुक्त डॉ. इंदु राणी जाखड़ के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह नियुक्तियां न्यायालय के आदेशानुसार वाल्मीकि मेहत्तर व रुखी जाति के सफाई कामगारों की नियुक्ति से जुड़ी छूट के आधार पर की गई हैं।
इन 66 नियुक्तियों में 12 उम्मीदवारों को “लिपिक टंकलेखक,” 11 को “शिपाई” और 43 को “सफाई कामगार” पद पर नियुक्त किया गया, जिससे चयनित उम्मीदवारों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस पहल से महापालिका में सफाई व प्रशासनिक कार्यों को मजबूती मिलेगी।

अन्य समाचार