हार्दिक पंड्या ने तो इतिहास ही रच दिया है। वे ऑलराउंडर्स की टी-२० रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। टी-२० वर्ल्डकप के बाद आईसीसी ने नई रैंकिंग का एलान कर दिया है। एक तरफ आईसीसी टी-२० टीम पर टीम इंडिया के दबदबे के बाद अब ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी टीम इंडिया के हार्दिक पंड्या ने बाजी मार ली है। इस लिस्ट में हार्दिक पंड्या ने लंबी छलांग लगाते हुए ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस साल हुए टी-२० वर्ल्डकप में हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। हार्दिक पंड्या २२२ अंकों के साथ ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं। हालांकि, हार्दिक पंड्या और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के बराबर अंक है, लेकिन आईसीसी ने हार्दिक को पहले स्थान पर रखा है। हार्दिक पंड्या पहले स्थान पर हैं, उनके बाद श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टाइनिस तीसरे स्थान पर हैं। स्टिनिस के २११ अंक हैं और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा २१० अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।