मुख्यपृष्ठनए समाचारहाइवे अथॉरिटी की मनमानी!... डूबेगा बालकुम, लोढ़ा और रुस्तमजी क्षेत्र

हाइवे अथॉरिटी की मनमानी!… डूबेगा बालकुम, लोढ़ा और रुस्तमजी क्षेत्र

-मनपा को ठेंगा दिखा हाइवे अथॉरिटी ने बंद की तीन पुलिया

सामना संवाददाता / ठाणे

ठाणे के मुंबई -आगरा राजमार्ग पर स्थित रुस्तमजी, लोढ़ा और बालकुम परिसर में मानसून के दौरान जल जमाव की आशंका जताई जा रही है। आरोप है कि मुंबई-आगरा राजमार्ग से सटे मुंबई महानगरपालिका की पाइप लाइन के समानांतर बनाए गए प्राकृतिक प्रवाह मार्ग में हाइवे अथॉरिटी द्वारा भराव किया गया है, जिसके कारण पानी की निकासी के लिए यहां पर स्थित तीन पुलिया (कल्वर्ट) का मार्ग बंद हो गया है। उक्त भराव को तुरंत हटाने और पानी की निकासी को सुचारु करने के लिए मनपा प्रशासन ने तीन बार संबंधित विभाग को पत्र दिया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसे लेकर मनपा आईएनडीपी विभाग ने नाराजगी जताई है।
बता दें कि ठाणे से गुजरने वाले मुंबई-आगरा राजमार्ग एमएच -४८ के किनारे रुस्तमजी, लोढ़ा और बालकुम परिसर स्थित है। रुस्तमजी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से मुंबई महानगरपालिका की पाइप लाइन के नीचे तीन स्थानों पर माइक्रो टनलिंग पाइप का आउटलेट बंद करने का आरोप मनपा प्रशासन ने हाइवे अथॉरिटी पर लगाया है। मनपा प्रशासन का आरोप है कि राष्ट्रीय महामार्ग एमएच-४८ पर वर्तमान समय में सड़क विस्तारीकरण का काम चल रहा है। इस काम को करते समय भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण द्वारा डंपर और जेसीबी की सहायता से यहां से गुजरने वाले तीन पुलिया अर्थात कल्वर्ट को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण यहां के आस-पास के क्षेत्र जैसे बालकुम, लोढ़ा और रुस्तमजी भर सकता है।
मनपा के आईएनडीपी विभाग के कार्यकारी अभियंता हनमंत यमेलवाड ने इस संदर्भ में भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के प्रकल्प संचालक को तीन बार पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने उक्त आउटलेट को खोलना आवश्यक बताते हुए कहा है कि माइक्रो टनलिंग के आउटलेट भी खोले जाएं, ताकि पानी की निकासी ठीक से हो सके, लेकिन अभी भी प्राकृतिक प्रवाह बहाल नहीं हो सका है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि माजीवाड़ा गांव में पानी प्रवेश करता है तो इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।

राष्ट्रीय महामार्ग एमएच -४८ के सड़क विस्तारीकरण का काम शुरू है। इस काम को करते समय कुछ माइक्रो टनलिंग के आउटलेट में मिट्टी जाने के कारण बंद है। ठाणे मनपा के संबंधित विभाग का पत्र मिला है और जल्द ही इस भराव को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।’
-सुभाष बोरसे (कार्यकारी अभियंता-एमएसआरडीसी), ठाणे

अन्य समाचार