मुख्यपृष्ठनए समाचारठाणे पुलिस स्कूल प्रबंधन की मनमानी... फीस नहीं देने पर ११२ बच्चों...

ठाणे पुलिस स्कूल प्रबंधन की मनमानी… फीस नहीं देने पर ११२ बच्चों को निकाला!

-पुलिस के साथ आम नागरिकों के बच्चे भी करते हैं पढ़ाई

-अभिभावकों ने जताया रोष

सामना संवाददाता / ठाणे

ठाणे के महागिरी परिसर में स्थित ठाणे पुलिस स्कूल में पढ़ने वाले ११२ बच्चों को चालू वर्ष की स्कूल फीस का भुगतान न करने पर पहले दिन उनके माता-पिता को सूचित किए बिना कक्षा से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। इस स्कूल में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य आम नागरिकों के बच्चे भी पढ़ाई करते हैं। हालांकि, इस संदर्भ में स्कूल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।
सहयोग नहीं करता है स्कूल प्रशासन 
ठाणे में पुलिस विभाग में काम करने वाली लक्ष्मी क्षीरसागर ने कहा कि मैं अपने बेटे को सात बजे स्कूल भेजती हूं। इसी बीच मुझे पता चला कि आठ बजे उसे कक्षा से बाहर बैठा दिया गया है। हम समय पर फीस का भुगतान करते हैं। आज भी मैं चेक लाई हूं, लेकिन स्कूल प्रशासन किसी भी प्रकार का सहयोग अभिभावकों को नहीं देता है। ऐसे में क्या पुलिस के बच्चों को शिक्षा का अधिकार नहीं मिलना चाहिए।
फीस भरी, फिर भी निकाला
वैभवी बांदेकर नामक अभिभावक ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चे की फीस जमा की थी, फिर भी उनके बेटे को क्लास से बाहर कर दिया गया। अभिभावकों का आरोप है कि पुलिस स्कूल प्रशासन इस तरह की मनमानी कर रहा है।
फीस जमा करने की बाकी है समय सीमा 
बता दें अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि समर वैकेशन खत्म होने के बाद सोमवार, १० जून को जब स्कूल का पहला दिन था और विद्यार्थी स्कूल में गए थे। इनमें से ११२ विद्यार्थियों को फीस नहीं जमा करने के कारण क्लास के बाहर मैदान में बैठा दिया गया। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के पास एक ऐप है और उसमें साफ तौर पर लिखा है कि आप उस ऐप पर १२ जून तक फीस जमा कर सकते हैं, लेकिन इस प्रकार की समय सीमा दिए जाने के बावजूद पुलिस स्कूल प्रशासन ने विद्यार्थियों को स्कूल के पहले दिन ही फीस रिसिप्ट की मांग करते हुए तकरीबन १०० बच्चों को क्लास के बाहर स्कूल की जमीन पर बैठा दिया गया।

अन्य समाचार