मुख्यपृष्ठनए समाचारएक और सीएम को गिरफ्तार करने की तैयारी तो नहीं है? ...फेक...

एक और सीएम को गिरफ्तार करने की तैयारी तो नहीं है? …फेक वीडियो के बहाने रेवंत रेड्डी पर शिकंजा कस रही है मोदी सरकार

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
केंद्र सरकार एक और सीएम को गिरफ्तार करने के मिशन पर काम करती नजर आ रही है। एक फेक वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को हाजिर होने को कहा है।
बता दें कि विभिन्न आरोपों में अभी तक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक फर्जी वीडियो के मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी को तलब किया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने रेवंत रेड्डी को उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ पूछताछ के लिए आज १ मई को बुलाया है। सूत्रों ने बताया कि फेक वीडियो शेयर करने वाले कुछ कांग्रेसी नेताओं सहित पांच और लोगों को भी दिल्ली पुलिस द्वारा तलब किया जाएगा। यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब गृह मंत्रालय और भाजपा की शिकायतों के बाद एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था। स्पेशल सेल ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कुछ छेड़छाड़ किए गए वीडियो ‘समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के इरादे से सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है’।

अन्य समाचार