सफलता मिलने के बाद लोग जहां आसमान में उड़ने लगते हैं और उनके कदम जमीन पर नहीं पड़ते, वहीं अपनी मधुर मुस्कान और दमदार आवाज से लोगों का दिल जीतनेवाले अरिजीत सिंह की सादगी और उनके टैलेंट की हर कोई दिल खोलकर तारीफ करता है। लता मंगेशकर और आशा भोसले की तरह अरिजीत को भी शादियों में परफॉर्म करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है, इसके लिए उन्हें गायिका बहनों की तरह बड़े-बड़े ऑफर्स भी मिलते हैं, लेकिन अरिजीत उन ऑफर्स को सादगी से साथ इनकार कर देते हैं। रैपर रफ्तार ने एक पॉडकास्ट में अरिजीत के बारे में बात करते हुए बताया कि शोज पसंद करनेवाले अरिजीत एक बार शो में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के बाद घर जाने के लिए अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। जब गाड़ी आने में थोड़ा समय लगा तो अरिजीत ने वहां उपस्थित एक ऑटो को रुकवाया और उसमें बैठकर घर निकल गए, जबकि उनकी जगह कोई और कलाकार होता तो वो अपनी अमीरी दिखाता। मंच को अपना मंदिर माननेवाले अरिजीत के लिए हम बस इतना ही कहेंगे कि यूं ही नहीं बनता कोई बड़ा इंसान यारों सरलता ही इंसान को बड़ा बनाती है।