मुख्यपृष्ठग्लैमरइश्क में गिरफ्तार

इश्क में गिरफ्तार

वैसे तो प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, लेकिन किसी को जीवन में एक बार तो किसी को प्यार बार-बार होता है। कुछ ऐसा ही हाल है आमिर खान का, जिन्हें ६० वर्ष की उम्र में पहली बार नहीं, बल्कि तीसरी बार प्यार हुआ है। अपने ६०वें जन्मदिन से एक दिन पहले अपनी लव लाइफ गौरी स्प्रेट के इश्क में गिरफ्तार आमिर ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें लगता है कि वो सेटल हो चुके हैं और तीसरी बार विवाह के बंधन में बंधना चाहते हैं, लेकिन कहीं न कहीं मन में ये हिचक है कि ६० की उम्र में यह शोभा देगा भी या नहीं। रीना दत्ता और किरण राव के साथ १६-१६ वर्षों का मजबूत वैवाहिक जीवन गुजार चुके आमिर ने कहा, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि हमेशा एक मजबूत रिश्ते में रहा हूं और गौरी के साथ मैं सेटल महसूस कर रहा हूं। मुझे नहीं पता कि ६० साल की उम्र में मुझे शादी शोभा देती है या नहीं। मेरे बच्चे इस रिश्ते से खुश हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मेरी पूर्व पत्नियों के साथ मेरे इतने अच्छे रिश्ते हैं।’ अभी आपकी उम्र ही क्या है आमिर, जब बच्चे खुश हैं तो देर किस बात की!

अन्य समाचार