मुख्यपृष्ठनए समाचारअरविंद सावंत बने लोकसभा में पार्टी के गट नेता... अनिल देसाई को...

अरविंद सावंत बने लोकसभा में पार्टी के गट नेता… अनिल देसाई को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई-दक्षिण लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाने वाले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के सांसद अरविंद सावंत को लोकसभा में पार्टी का गट नेता नियुक्त किया गया है। सावंत लगातार तीसरी बार इसी चुनाव क्षेत्र से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। सावंत ने एकनाथ शिंदे गुट की यामिनी जाधव को भारी मतों से शिकस्त दी थी। इसके बाद पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं दक्षिण-मध्य मुंबई के नवनिर्वाचित सांसद अनिल देसाई को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। देसाई इस चुनाव क्षेत्र से दो बार के सांसद रहे राहुल शेवाले को भारी मतों से हराकर संसद पहुंचे हैं। पार्टी ने वरिष्ठ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व राज्यसभा सांसद संजय राऊत को राज्यसभा में पार्टी का गट नेता और दोनों सदनों के संसदीय दल के नेता के रूप में नियुक्त किया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर इन नियुक्तियों की जानकारी दी है। उद्धव ठाकरे ने पत्र की शुरुआत में लेकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पुन: लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के ९ सांसद चुनकर संसद पहुंचे हैं और राज्यसभा में भी २ सदस्य हैं।

अन्य समाचार