मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिआर्यरक्षित विजयजी का चातुर्मास भायंदर में

आर्यरक्षित विजयजी का चातुर्मास भायंदर में

-श्री जीरावला पार्श्वनाथ संघ में प्रवेश रविवार को

सामना संवाददाता / भायंदर 

युगप्रधान, आचार्य सम श्री चन्द्रशेखर विजयजी म.सा के शिष्यरत्न श्रुतप्रेमी आचार्य श्री जितरक्षित सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य पंन्यास प्रवर श्री आर्यरक्षित विजयजी म.सा का चातुर्मास भायंदर में हो रहा है।

पन्यास प्रवर का चातुर्मास प्रवेशोत्सव रविवार 9 जून को सुबह 8.30 बजे श्री सीमंधर जैन मंदिर, 90 फीट रोड से श्री जीरावला पार्श्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, बालाजी कॉम्प्लेक्स में होगा।

अन्य समाचार