सामना संवाददाता / कल्याण
विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ही फडणवीस सरकार ने आम जनता पर गाज गिराना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार स्थापित होने के साथ ही कल्याण पूर्व संपत्ति कर बकाएदारों की आवासीय, वाणिज्यिक परिसर में कुल पांच संपत्तियों को कल्याण पूर्व में जे डिवीजन के अधिकारियों ने संपत्ति को सील कर दिया। यानी ताला लगा दिया है। इन संपत्ति मालिकों पर २५ लाख ६८ हजार रुपए का टैक्स बकाया है।
इन बकायादारों को बार-बार नोटिस देने के बावजूद टैक्स नहीं चुकाने के कारण सहायक आयुक्त सचिन तामखेड़े की मौजूदगी में बकायादारों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई। ये संपत्तियां काटेमनिवली, देवलेकरवाड़ी इलाके में स्थित हैं।
आयुक्त डॉ. इंदुरानी जाखड़, उपायुक्त स्वाति देशपांडे ने वार्ड स्तर पर कर विभाग के कर्मचारियों को संपत्ति कर बकायादारों से कर राशि वसूलने का आदेश दिया है। पिछले दो माह में विधानसभा चुनाव आचार संहिता के कारण मनपा कर्मचारी चुनाव कार्य में व्यस्त रहे। इसके चलते प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन ठंडा रहा।
अगले तीन माह में संपत्ति कर वसूली का लक्ष्य पूरा होने के कारण दस संभागों के सहायक आयुक्त प्रतिदिन कर बकाएदारों की संपत्तियों का पता लगाने और उनपर कार्रवाई कर रहे हैं। सी, एफ, ए वार्ड में यह कार्रवाई अधिक जोरों से चल रही है। संपत्तियों को जब्त करने के बाद भी बकाएदार बकाया राशि का भुगतान करें अन्यथा मनपा इन बकाएदारों की संपत्तियों की जलापूर्ति बंद करने की कार्रवाई करेगी।