रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई
भगवान परशुराम की तपस्थली तुंगारेश्वर में आयोजित दो दिवसीय अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ में आशुतोष तुम अवढरदानी आरति हरहू दीन जन जानी संपुट पाठ वाली चौपाई आज भी राम भक्तों के कान में गूंज रही है। श्रीमती दुर्गावती शेषमणि ओझा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पिछले 25 वर्षों से आयोजित की जा रही संगीतमय श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ में इस वर्ष मानस पाठ करने वाले विविध मंडलों के सदस्यों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का ट्रस्ट के कार्याध्यक्ष अच्छैबरनाथ ओझा ने उन्हें ट्रस्ट का दुपट्टा एवं रामनामी ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के संपादक, संवाददाता तथा समाजसेवा से जुड़े लोग एवं राम शिव भक्त भारी संख्या में उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । समाजसेवक विनोद तिवारी, शंभूनाथ मिश्रा, महेंद्र तिवारी, अमित झा, रवींद्र तिवारी, प्रसाद काकडे, विरेंद्र जैन, विपुल मीना वाला, शिवलाल यादव, हितेश भाई, देवास मिश्रा, पत्रकार अभय मिश्रा, राजकिशोर तिवारी, आनंद मिश्रा, धर्मेंद्र पांडेय, पुष्प राज मिश्रा, भानू प्रकाश मिश्रा, गोपाल गुप्ता, शिवकुमार शुक्ला, हिंदुस्तान प्रहरी के संपादक घनश्याम तिवारी, समाजसेवक कमलेश वरिया सहित विभिन्न स्थानीय चैनल के रिपोर्टरों का सम्मान ट्रस्ट के सचिव विमलेश ओझा के हाथों किया गया। ट्रस्ट द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में सैकड़ों शिव भक्तों ने महा प्रसाद का लाभ उठाया। ट्रस्ट के महासचिव एवं प्रवक्ता रवींद्र मिश्रा ने कार्यक्रम को संकलन करने आए सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया है।