मुख्यपृष्ठनए समाचारविधानसभा चुनाव का जल्द बिगुल बजेगा ...मुंबई मनपा आयुक्त ने की समीक्षा...

विधानसभा चुनाव का जल्द बिगुल बजेगा …मुंबई मनपा आयुक्त ने की समीक्षा ….काम पर लगी प्रशासनिक मशीनरी

सामना संवाददाता / मुंबई
आगामी विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में जिला निर्वाचन अधिकारी व मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने कल मुख्यालय में बैठक लेकर मुंबई शहर और उपनगरीय जिले में विभिन्न मशीनरियों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी संबंधित यंत्रणाओं को सावधानी बरतते हुए समन्वय और सहयोग से कार्य करने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी छोटी समस्या को गंभीरता से लें और उसका समाधान करने का प्रयास करें। दूसरी ओर गगरानी की इस बैठक से अब यह साफ हो गया है कि जल्द ही विधानसभा चुनाव का बिगुल बज जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुंबई के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की स्थिति, आवश्यक कर्मचारियों की नियुक्ति, मतदाता सूचियों की स्थिति, मतदान के प्रति नागरिकों में जागरूकता, वोटिंग मशीनों को रखने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम, संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची, पुलिस और चुनाव मशीनरी आदि द्वारा संयुक्त निरीक्षण आदि के बारे में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी (उपनगरीय) राजेंद्र क्षीरसागर और विशेष कार्य अधिकारी (चुनाव) विजय बालमवार ने समीक्षा प्रस्तुत की। इस दौरान मनपा के अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त नगर आयुक्त (पश्चिमी उपनगर) डॉ. विपिन शर्मा सहित कई संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा लेने के बाद मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से संबंधित मुंबई में सभी मशीनरी उत्तम तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि वोटिंग के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए हर मतदाता तक हमारी यंत्रणा पहुंचनी चाहिए। उन्होंने आदेश दिया है कि मतदाता सूची में वोटरों के नाम दर्ज करने आदि प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी हो।

भूषण गगरानी ने कहा कि नागरिकों के घर के पास ही मतदान केंद्र उपलब्ध कराने के लिए सुलभ रचना पर जोर दिया गया है। इसके अनुरूप सोसायटियों के साथ दोबारा बैठक कर समन्वय भी करें। पूरे कामकाज के दौरान यदि किसी प्रकार की छोटी-मोटी समस्या भी हो तो समय-समय पर वरिष्ठों से चर्चा करें, ताकि उसे अपने तक ही सीमित न रखते हुए समय पर और उचित तरीके से हल किया जा सके। गगरानी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि चुनाव को लेकर पूरी तैयारी बेहद सटीक और जिम्मेदारी से की जाए।

अन्य समाचार