सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद पर बात अटक गई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए जाने के विरोध में मुहर लगा दी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि शिंदे को डीसीएम बनाया जाए वर्ना केंद्र में भेज दो। वे सीएम के लायक नहीं हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए रामदास आठवले ने सुझाव दिया कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री के तौर पर काम कर सकते हैं तो ठीक नहीं तो उन्हें केंद्रीय वैâबिनेट में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सीएम पद पर जारी सस्पेंस जल्द ही खत्म हो जाएगा। बीजेपी हाईकमान ने पैâसला कर लिया है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाए। हालांकि, एकनाथ शिंदे इस पैâसले से खुश नहीं हैं और उनकी नाराजगी दूर की जानी चाहिए, लेकिन बीजेपी ने इतनी सीटें जीती हैं कि वह भी नहीं मानेगी। बता दें कि एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की मौजूदगी में सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा। हालांकि, राज्यपाल ने नई सरकार के गठन तक उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर कामकाज देखने का निर्देश दिया है।