मुख्यपृष्ठअपराधवाराणसी में एथलीट से चलती कार में गैंगरेप...ब्वॉयफ्रेंड ने बुलाए दोस्त...7 युवकों...

वाराणसी में एथलीट से चलती कार में गैंगरेप…ब्वॉयफ्रेंड ने बुलाए दोस्त…7 युवकों ने रेप कर सड़क पर फेंका…मची हड़कंप

उमेश गुप्ता / वाराणसी

शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 18 वर्षीय एथलीट छात्रा के साथ उसके ही मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंड समेत सात युवकों ने चलती कार में गैंगरेप किया। पीड़िता की हालत बिगड़ने पर आरोपियों ने उसे घर के पास सड़क किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। घटना 2 अप्रैल की बताई जा रही है, जो लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र की है।
पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और माता-पिता को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। रविवार को पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष छह की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता वाराणसी के लालपुर-पांडेपुर इलाके की रहने वाली है और स्नातक की छात्रा है। वह राष्ट्रीय स्तर की एथलीट है। 2 अप्रैल की शाम उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे सिगरा स्थित एक हुक्का बार लेकर गया था। वहां से निकलने के बाद ब्वॉयफ्रेंड ने उसे अपने एक दोस्त की कार में बैठा लिया। दोनों पीछे की सीट पर बैठे। कार पहले कचहरी इलाके में पहुंची, जहां एक और युवक को पीछे बैठा लिया गया, फिर हुकुलगंज और उसके बाद रिंग रोड की ओर कार दौड़ाई गई। कार में बैठे युवकों ने बारी-बारी से चलती कार में पीड़िता के साथ रेप किया। बाद में तीन और युवकों को रिंग रोड पर बुलाया गया और उन्होंने भी वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के पिता के अनुसार, आरोपियों ने रिंग रोड से लालपुर पुलिस चौकी के बीच तीन बार कार दौड़ाई।
इस दौरान कार में आगे दो और पीछे पांच युवक बैठे थे। गैंगरेप के बाद युवकों ने पीड़िता को चलती कार से उसके घर के पास फेंक दिया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। डीसीपी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस टीम गठित कर दी गई है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश के लिए सघन छापेमारी चल रही है।
पुलिस की एक टीम ने सिगरा स्थित हुक्का बार में भी जांच-पड़ताल की है, जहां से यह पूरी घटना शुरू हुई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।

अन्य समाचार