मुख्यपृष्ठनए समाचारकांग्रेस कार्यालय पर हमला... महायुति की महा गुंडाशाही... महाविकास आघाड़ी ने किया...

कांग्रेस कार्यालय पर हमला… महायुति की महा गुंडाशाही… महाविकास आघाड़ी ने किया आंदोलन…भक्त गुंडा पार्टी लिखी हाथ में थी तख्तियां

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई में कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं के हमले के विरोध में महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने विधान भवन परिसर में महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने ‘महायुति की महा गुंडाशाही’ और ‘भक्त गुंडा पार्टी’ लिखी तख्तियां लेकर तीव्र प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने ‘तब लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे भाजपा के गुंडों से’,‘भाजपा गुंडों की पार्टी, तोड़फोड़ ही उनका लक्ष्य’ जैसे नारे लगाए।
इस आंदोलन में शिवसेना के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, अनिल चौधरी, भाई जगताप, रोहित पवार, अमीन पटेल , डॉ. प्रज्ञा सातव, विकास ठाकरे, नितिन राऊत आदि शामिल थे। इस बीच भाई जगताप ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय के बगल में ही पुलिस आयुक्त कार्यालय और मुंबई उच्च न्यायालय है। इसके बावजूद आखिरकार वहां सैकड़ों की संख्या में गुंडे वैâसे पहुंचे। यह सबसे बड़ा सवाल है। यह एक तरह से खुफिया विभाग की असफलता है। इस घटना का हम पूरी तरह से निषेध करते हैं।

अन्य समाचार