भारत की सबसे फेमस सिंगर्स में से एक सुनिधि चौहान को हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना का सामना करना पड़ा। उन्हें उत्तराखंड के देहरादून में अपने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक बोतल से चोट लग गई। जब सिंगर पर बोतल फेंकी गई तो वे हैरान हो गईं और म्यूजिक प्रोग्राम को बीच में ही रोक दिया। एक वीडियो जो अब वायरल हो रहा है, उसमें सुनिधि को खचाखच भरे स्थान पर अपने हिट गाने गाते हुए देखा जा सकता है और जैसे ही वह स्टेज के सेंटर में खड़ी थीं, भीड़ से उन पर एक बोतल फेंकी गई जो सीधे उनके हाथ पर लगी। ऐसा देख वो हैरान रह गईं। सिंगर एक मिनट के लिए खड़ी की खड़ी रह गईं, लेकिन उन्होंने तुरंत खुद को संभाला और तब जाकर उन्होंने इस मुद्दे को विनम्रता से निपटाने का फैसला किया। उन्होंने भीड़ से पूछा, ‘ये क्या हो रहा है? बोतल फेंकने से क्या होगा? शो रुक जएगा। क्या आप वो चाहते हो?’ भीड़ के उत्साह को देखकर लगा कि वो नहीं चाहते कि सुनिधि का शो रुके इसलिए सिंगर ने अपना परफॉर्मेंस जारी रखा। नेटिजन्स ने उनका समर्थन किया और कलाकारों को चोट पहुंचाने और उनका अनादर करने वाले लोगों को खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘यह देखकर दुख होता है। मैं महसूस कर सकता हूं कि एक कलाकार के रूप में वह क्या महसूस कर रही होंगी’