मुख्यपृष्ठखेलबुमराह से डरा ऑस्ट्रेलिया! ...भारतीय गेंदबाज से निपटने के लिए कंगारुओं ने...

बुमराह से डरा ऑस्ट्रेलिया! …भारतीय गेंदबाज से निपटने के लिए कंगारुओं ने चली चाल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी २०२४-२५ की जंग रोचक हो चली है। भारत ने पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया को अपने तेवर दिखा दिए हैं। वहीं अब दोनों टीमों की निगाहें ६ दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर है। दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह मैच पिंक बॉल से खेला जाने वाला है। यह डे-नाइट मुकाबला होगा। पहला टेस्ट जीतकर जहां भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है, वहीं कंगारु टीम हिसाब चुकता करने की तैयारी में है। इसी बीच दूसरे टेस्ट के लिए तैयार की जा रही पिच की तस्वीर सामने आ गई है। इसके बाद साफ जाहिर है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने ऐसी पिच तैयार की है। बता दें कि बुमराह ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी थी।
६ दिसंबर को होगा मैच
६ दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेल्यिा के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले पिच में घास नजर नहीं आ रही हैं। बता दें कि एडिलेड ओवल मैदान के चीफ क्यूरेटर डैमियन हौघ की देख-रेख में पिच तैयार की जा रही है।
बुमराह ने लिए थे पांच विकेट
कंगारु टीम के लिए सबसे बड़ा चैलेंज भारत के उप कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। पर्थ टेस्ट में बुमराह ने पहली पारी में ५ बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया था, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने कंगारु टीम के तीन शिकार किए थे। अब एडिलेड की पिच देखकर कहना गलत नहीं होगा कि बुमराह से निपटने के लिए ही ऑस्ट्रेलिया ने ऐसी पिच तैयार कर रहा है, जिससे बल्लेबाजों को मदद मिल सके।

अन्य समाचार