मुख्यपृष्ठग्लैमरअवनीत ने होली पर चलाया था बल्ला

अवनीत ने होली पर चलाया था बल्ला

क्रिकेट रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। विश्व कप के बाद अब आईपीएल शुरू हो गया है और पिच पर बल्ला दनादन चल रहा है। इधर अभिनेत्री अवनीत कौर ने भी अपनी बल्लेबाजी की खबर दी है। टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री अवनीत कौर ने हाल ही में खुलासा किया कि होली पर उनके साथ एक लड़के ने गंदी हरकत की थी। यह घटना तब की है, जब वे बॉलीवुड में नहीं आई थीं। अवनीत ने बताया, ‘होली के दौरान, मैंने एक लड़के से कहा था कि मुझ पर रंग मत मारो, लेकिन उसने मेरे पीठ पर पानी का गुब्बारा फेंक दिया था। मैंने सोचा कि बेटा, तू तो गया। मैंने पकड़ा बैट, पकड़-पकड़ के धो दिया। बैट से मारने के बाद शिकायत करने भी गई थी। फिर उस लड़के की मम्मी आई थी मेरे मम्मी के पास कि आपकी लड़की ने मेरे लड़के को धो दिया।’ तब मम्मी ने बोला, ‘क्योंकि उसने धोने वाला काम किया और क्या करे?’

अन्य समाचार