मुख्यपृष्ठनए समाचारआव्हाड का आह्वान : जीते हुए १२ विधायकों का '३/१३' उजागर!

आव्हाड का आह्वान : जीते हुए १२ विधायकों का ‘३/१३’ उजागर!

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी महायुति को जीत मिली है। चुनाव में बीजेपी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा की २८८ सीटों में से २३७ सीटों पर जीत हासिल करना सभी को आश्चर्य में डाल रहा है। विधानसभा चुनाव का यह नतीजा कई लोगों को चौंका रहा है और बीजेपी के कई पदाधिकारियों व नेताओं को बहुमत की उम्मीद थी, लेकिन इतनी ज्यादा सीटें आएंगी इसकी उम्मीद नहीं थी इसलिए इस नतीजे पर कई तरह से संदेह जताया जा रहा है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और प्रवक्ता संजय राऊत ने सीधे तौर पर कहा कि हम इस नतीजे को स्वीकार नहीं करते हैं तो वहीं पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी ईवीएम पर संदेह जताते हुए पूछा है कि क्या ये नतीजे महाराष्ट्र की जनता को स्वीकार्य हैं। अब हारे हुए विधायकों की बैठकों में भी नतीजों पर नाराजगी और संशय का स्वर देखा जा सकता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) पार्टी के नेता और विधायक जीतेंद्र अव्हाड ने भी ट्वीट किया है और एक आकलन को पोस्ट करते हुए लिखा कि इसे देखें और खुद तय करें। इस पोस्ट में उन्होंने १२ विधायकों के वोट के आंकड़े ३/१३ करते हुए वोटों में हुए हेरफेर का उजागर किया है।
इस साल के चुनाव में शरदचंद्र पवार की एनसीपी ने सबसे कम सीटें पाई हैं। लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करनेवाली शरद पवार की एनसीपी को विधानसभा चुनाव में सिर्फ १० सीटें मिलीं। चूंकि एनसीपी के ७० से ज्यादा विधायक हार गए हैं इसलिए पार्टी को लगता है कि यह मामला चिंताजनक है। इस संबंध में कल सभी हारे हुए विधायकों की बैठक हुई। इसमें ज्यादातर विधायकों ने ईवीएम पर संदेह जताते हुए नतीजों पर नाराजगी जताई है। एनसीपी के हारे हुए विधायकों की बैठक में सभी उम्मीदवारों ने यह रुख अपनाया कि चुनाव नतीजे चौंकानेवाले थे। इस दौरान बैठक में विधायकों ने ईवीएम को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया, इन विधायकों ने यह भी अनुरोध किया है कि शरद पवार महाविकास आघाड़ी के वास्तुकार के रूप में भूमिका निभाएं।
इस बीच विधायक जीतेंद्र आव्हाड खुद एक लाख वोटों के अंतर से निर्वाचित हुए हैं, लेकिन उन्होंने भी ईवीएम को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है, इसमें से नासिक जिले के विजेता विधायकों के नाम और उन्हें मिले वोटों की सूची उन्होंने ट्विटर पर शेयर की है। ईवीएम के रिपोर्ट पर संदेह व्यक्त करते हुए जानकारी दी है।

नवनियुक्त विधायकों को मिले वोट
सुहास कांदे १,३८,०६८
माणिकराव कोकाटे १,३८,५६५
नरहरि झिरवल १,३८,६२२
छगन भुजबल १,३५,०२३
हिरामन खोसकर १,१७,५७५
नितिन पवार १,१९,१९१
दिलीप बुनकर १,२०,२५३
राहुल ढिकले १,५६,२४६
दादा भूसी १,५८,२८४
दिलीप बोरसे १,५९,६८१
देवयानी फरांदे १,०५,६८९
डॉ. राहुल अहेर १,०४,८२६

अन्य समाचार