सामना संवाददाता / मुंबई
मतदान खत्म होते ही बड़े धूमधाम से टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किए थे। सभी चैनलों ने विभिन्न सर्वे एजेंसियों से एग्जिट पोल कराए थे। इनमें सबसे बड़ा सर्वे ‘एक्सिस माई इंडिया’ एजेंसी ने आजतक के लिए किया था। उसने एनडीए को ४०० पार करा दिया था। कल पोल को बुरी तरह से फेल होते देखकर ‘एक्सिस’ के प्रमुख प्रदीप गुप्ता टीवी पर लाइव के दौरान रो पड़े।
बता दें कि लोकसभा चुनाव २०२४ के रिजल्ट में देश की राजनीति का एक अलग ही मूड निकलकर सामने आया है। दो दिन पहले जो तस्वीर एग्जिट पोल में नजर आई थी वास्तविकता में परिणाम उससे बहुत ही अलग आए। कई न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन वाले एनडीए को ३५० से अधिक सीटें मिलने का दावा किया गया था। यहां तक कि कुछ एग्जिट पोल में तो ४०० का आंकड़ा भी छूता हुआ दिखाया गया था, लेकिन चुनावी रिजल्ट ने सभी एग्जिट पोल के दावों को ध्वस्त कर दिया। ‘एक्सिस’ के प्रमुख प्रदीप गुप्ता को भी अपने एग्जिट पोल पर काफी अफसोस है। असल परिणाम में एनडीए ३०० का आंकड़ा भी नहीं छू पा रही थी। ऐसे में प्रदीप गुप्ता सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। साथ ही उनका एक वीडियो भी वायरल है जिसमें वह ऑन स्क्रीन रोते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एंकर्स ने उन्हें ऑन एयर ही सांत्वना दी और आंसू पोंछने के लिए टीश्यू पेपर दिए।