बिग बॉस १७ फेम अभिनेत्री आयशा खान से भिड़ना नहीं है आसान। हाल ही में एक शख्स आयशा को सोशल मीडिया पर गंदे गंदे मैसेज भेजने लगा था। ऐसे में जब आयशा ने वे मैसेज पढ़े तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। सितारे अगर सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों से मुखातिब होते हैं तो इसका मतलब यह कतई नहीं है कि लोग उनके बारे में गंदी-गंदी बातें लिखने लगें। पर यहां आयशा चुप नहीं बैंठी और उन्होंने उन मैसेज के स्क्रीनशॉट को शेयर कर दिया और उस शख्स को जमकर फटकार लगाई। जाहिर सी बात है यूजर भी एक्टिव हो गए और फिर सबने मिलकर उसे घटिया इंसान की ऐसी क्लास लगाई की बेचारा दुम दबाकर भाग निकला। असल में कुछ लोग सोशल मीडिया पर आते ही हैं गंदगी पैâलाने। वे सितारों को फॉलो कर लेते हैं और फिर कुछ भी अनाप-शनाप लिखने लगते हैं। चूंकि ज्यादा सितारे इन गंदगियों पर रिएक्ट नहीं करते तो ऐसे में इनकी गुस्ताखी बढ़ती जाती है। अब उम्मीद है कि इस शख्स को फटकार लगने के बाद अक्ल आ गई होगी।