मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमीरारोड में आयुर्बोध 2025 का भव्य आयोजन

मीरारोड में आयुर्बोध 2025 का भव्य आयोजन

वसई। अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की राज्य शाखा महाराष्ट्र आयुर्वेद सम्मेलन और श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की ओर से ‘AYURBODH-2025: Ayurveda Simplified for Practitioners’ राष्ट्रीय सम्मेलन 23 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लता मंगेशकर नाट्यगृह , मीरा रोड (पूर्व), जिला ठाणे में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश भर के प्रख्यात चिकित्सक, विशेषज्ञ, डॉक्टर्स और आयुर्वेद प्रेमी एक साथ आकर आयुर्वेद ज्ञान, सर्वोत्तम उपचार विधियों और पारंपरिक ज्ञान एवं आधुनिक विधियों में नवीनतम प्रगति की समीक्षा के साथ चर्चा एवं मार्गदर्शन करेंगे। इस सम्मेलन में वैद्य महेंद्र विट्ठल शिंदे अहिल्यानगर, वैद्य राकेश शर्मा दिल्ली, वैद्य अरविंद मेहेरे पुणे, वैद्य प्रवीण प्रभाकर जोशी धुले, वैद्य प्रफुल्ल मुंदड़ा नांदेड़, वैद्य चंचल शर्मा दिल्ली, वैद्य अपश्चिम बरंथ मालेगांव जैसे प्रख्यात आयुर्वेद विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन देंगे तथा यहां मरीजों पर पंचकर्म प्रक्रियाएं भी की जाएंगी।

पालघर सांसद डॉ. हेमंत सावरा, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक,  बोर्ड ऑफ इथिक्स अँड रजिस्ट्रेशन फॉर इंडियन सिस्टीम ऑफ मेडिसिन एन सी आई एस एम दिल्ली के अध्यक्ष वैद्य राकेश शर्मा, महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ नाशिक के उपकुलगुरू वैद्य मिलिंद निकुंभ, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के केंद्रीय संगठन अध्यक्ष वैद्य रामदास आव्हाड, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के केंद्रीय सचिव वैद्य अनिल कुमार दुबे, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के केंद्रीय संगठन मंत्री वैद्य छोटेलाल यादव इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।  इसके अलावा श्री नरसिंह के दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट के सचिव एवं नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर वैद्य ओमप्रकाश दुबे तथा धूतपापेश्वर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ  रणजीत पुराणिक विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन में आयुर्वेद के  चिकित्सको के साथ-साथ आयुर्वेद के पदवीधर, पदव्युत्तर, पीएचडी स्नातक एवं आयुर्वेद के अध्यापक भी भाग लेंगे। 22 मार्च 2025 को नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में महाराष्ट्र के आयुर्वेद पदव्युत्तर और पीएचडी छात्र द्वारा पेपर और पोस्टर प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं हैं और स्नातक छात्रों के लिए श्लोक ,योग और आहार पर प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं।

अन्य समाचार