सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण के बी.के. बिड़ला पब्लिक स्कूल में लिविंग सार्टिफिकेट और मनमानी फीस को लेकर उठाए गए मुद्दों पर अब शिक्षण विभाग ने सीबीएसई बोर्ड के संचालक से कार्रवाई की सिफारिश की है। शिक्षण विभाग की प्रशासनिक अधिकारी रंजना राव ने बताया कि 26 मार्च से अभिभावक लगातार शिकायत कर रहे थे, लेकिन स्कूल प्रबंधन और मुख्याध्यापिका द्वारा इन शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा था।
प्रशासनिक अधिकारी रंजना राव के अनुसार, एड. मनीष वाधवा, नवीन अच्चरा, संकेत हिंदुराव, पराग पटेल, नरेश बेहरानी, संजय दयाडे और सविता अस्वानी जैसे कई पालकों ने लिविंग सार्टिफिकेट और मनमानी फीस को लेकर शिकायत की है। इन अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में बच्चों को हरासमेंट भी किया जा रहा है, जिससे वे काफी परेशान हैं। इसके अलावा अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि शिक्षण विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन्स के बावजूद स्कूल ने फीस में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।
शिकायत मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी रंजना राव ने सोमवार, 10 जून को स्कूल को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड पुणे के संचालक को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की सिफारिश भी की गई है। हालांकि, बी.के. बिड़ला पब्लिक स्कूल की मुख्याध्यापिका और प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।