सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण-पश्चिम के बी.के. बिड़ला महाविद्यालय और अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में त्रिभाषिक एवं त्रिस्तरीय कहानी लेखन प्रतियोगिता के विजेता छात्रों और उनके शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष प्रतियोगिता में 485 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें 32 छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। साथ ही एन.आर.सी. विद्यालय, अंबीवाली और चाणक्य विद्यालय, कल्याण को सर्वाधिक सहभागिता के लिए नवांकुर प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।
समारोह में अध्यक्ष डॉ. नरेश चंद्र ने प्रतियोगिता को राज्यस्तरीय बनाने और पुरस्कार राशि बढ़ाने की बात कही। मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश प्रताप सिंह ने आयोजन को प्रासंगिक बताते हुए छात्रों को बधाई दी, जबकि विशेष अतिथि दुर्गेश सोनार ने लेखन प्रेरणा पर जोर दिया। अन्य अतिथियों ने साहित्य की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्राजक्ता कुलकर्णी और डॉ. दुर्गेश दुबे ने किया, जबकि संयोजक डॉ. श्यामसुंदर पांडेय ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में 35 से अधिक शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया।