– नियमों की अनदेखी कर देर रात तक खुला रहता है शॉप
सामना संवाददाता / मुंबई
भायंदर के काशी गांव के डेल्टा गार्डन इलाके में स्थित ‘बाबा फालूदा’ आउट लेट्स स्थानीय नागरिकों के लिए सिरदर्द बन गया है। नियमों और कानूनों की खुलेआम अनदेखी करते हुए, यह आउट लेट्स देर रात तक चलता रहता है, जिससे यहां सड़क तक वाहनों और लोगों की भीड़ लगी रहती है और भारी ट्राफिक जाम लगा रहता है। जबकि, अन्य दुकानों को पुलिस प्रशासन द्वारा गश्त के दौरान बंद करा दिया जाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि इस दुकान को विशेष छूट प्राप्त है।
यहां का ‘बाबा फालूदा’ आउट लेट्स देर रात ३ बजे तक खुला रहता है। बड़ी संख्या में लोग फालूदा, आइसक्रीम का लुत्फ उठाने के लिए यहां आते हैं। दुकान के बाहर हर वक्त लोगों की भीड़ जमा रहती है और दोपहिया तथा चारपहिया वाहन आधी सड़क पर पार्क कर दिए जाते हैं। इससे पहले से ही व्यस्त रहने वाली सड़क पर यातायात बाधित होता है, और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह दुकान न केवल सड़क जाम का कारण बनती है, बल्कि आस-पास के निवासियों के लिए भी शांति भंग का सबब बन चुकी है।
रातभर चलने वाले शोर-शराबे से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। शराबी और नशेड़ी इस दुकान के आसपास मंडराते रहते हैं, जिससे असुरक्षा का माहौल बनता है। इस दुकान पर ग्राहकों और दुकानदारों के बीच झगड़े और हाथापाई की घटनाएं भी हो चुकी हैं। काशीमीरा पुलिस स्टेशन और ट्रैफिक विभाग की लापरवाही इस समस्या को और गंभीर बना रही है। नियमों का उल्लंघन खुलेआम हो रहा है, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। अगर जल्द ही इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग
नागरिक सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस गश्त के दौरान अन्य दुकानों को बंद कराने के बावजूद ‘बाबा फालूदा’ को विशेष छूट क्यों दी जाती है? साथ ही सड़क पर अवैध पार्किंग और यातायात बाधित होने के बावजूद अब तक जुर्माना क्यों नहीं लगाया गया? देर रात तक दुकान के संचालन और वहां जमा भीड़ पर रोक लगाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? मीरा रोड के निवासियों ने इस दुकान पर लगाम लगाने की मांग की है। उनकी प्रशासन से अपील है कि तुरंत कार्रवाई कर नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।