मुख्यपृष्ठनए समाचार`हाथरस' का बाबा हाथ से निकला! ... ३२ सौ पन्नों की चार्जशीट...

`हाथरस’ का बाबा हाथ से निकला! … ३२ सौ पन्नों की चार्जशीट में नाम ही नहीं

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बाबा सूरजपाल उर्फ `भोले बाबा’ के सत्संग में हुई भगदड़ में १२१ लोगों की जान चली गई थी। उस भगदड़ मामले में यूपी पुलिस ने ११ लोगों को आरोपी बनाते हुए ३,२०० पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। हैरानी की बात ये है कि चार्जशीट में `भोले बाबा’ का नाम ही नहीं है यानी हाथरस का बाबा यूपी पुलिस के हाथ से निकल चुका है।
अब पुलिस द्वारा दाखिल की गई ३,२०० पन्ने की चार्जशीट पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के संरक्षण की वजह से बाबा सूरजपाल का नाम चार्जशीट में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में राज्य सरकार की चुप्पी अनुचित है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर मायावती ने लिखा, `यूपी के हाथरस में २ जुलाई को हुए सत्संग भगदड़ कांड में १२१ लोगों जिनमें अधिकतर महिलाओं व बच्चों की मृत्यु के संबंध दाखिल चार्जशीट में सूरजपाल सिंह उर्फ `भोले बाबा’ का नाम नहीं होना जनविरोधी राजनीति, जिससे साबित है कि ऐसे लोगों को राज्य सरकार का संरक्षण है, जो अनुचित है।’ गौरतलब है कि मंगलवार को हाथरस पुलिस की तरफ से १० आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था। साथ ही ३,२०० पन्नों की चार्जशीट भी दाखिल की गई थी। चार्जशीट में ११ लोगों को आरोपी बनाया गया है।

अन्य समाचार