– मुख्य संदिग्ध अकोला से गिरफ्तार
– हत्यारों के खुलेंगे कई राज
नागमणि पांडेय / मुंबई
बाबा सिद्दिकी हत्याकांड की जांच में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच ने अकोला जिले के अकोट तहसील से २६ वर्षीय सुमित दिनकर वाघ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शूटरों को पैसे पहुंचाने के लिए फर्जी खाता खोला जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। वाघ को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उससे इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
गिरफ्तार सुमित वाघ ने कर्नाटक बैंक (पेटलाड ब्रांच, आनंद, गुजरात) के खाते से पैसे ट्रांसफर किए। यह पैसा नरेश कुमार को भेजा गया, जो गिरफ्तार आरोपी गुरनैल सिंह का भाई है। वाघ ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए यह लेनदेन किया। इसके लिए उसने एक नया सिमकार्ड इस्तेमाल किया, जो गिरफ्तार आरोपी सलमान वोरा के नाम पर रजिस्टर था। बैंक खाता भी सलमान वोरा के नाम पर खुलवाया गया था।
शुभम लोंकार के निर्देश पर भेजे पैसे
जांच के दौरान यह बात सामने आई कि वाघ ने पैसे ट्रांसफर करने का काम शुभम लोंकार के निर्देश पर किया था। लोंकार और वाघ दोनों एक ही तहसील के रहने वाले हैं और लंबे समय से अच्छे दोस्त रहे हैं। दोनों ने अकोट शहर के एक ही कॉलेज से पढ़ाई की थी।
हत्या की साजिश में अहम भूमिका
सुमित वाघ की भूमिका इस मामले में अहम मानी जा रही है। आरोप है कि उसने पैसों का लेनदेन कर हत्या की साजिश को आर्थिक मदद पहुंचाई। वाघ के आरोपी शुभम लोंकार और अन्य गिरफ्तार आरोपियों के साथ संबंध है इस जघन्य अपराध के पीछे की साजिश का खुलासा करने में अहम साबित हो सकते हैं। क्राइम ब्रांच वाघ से पूछताछ कर वित्तीय लेनदेन और हत्या के षड्यंत्र में उसकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है।