अरुण कुमार गुप्ता
उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली से पहले भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ डुमरियागंज में भाजपा के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद जगदंबिका पाल के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे। यह रैली राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर में होने वाली थी। जब सीएम योगी यहां पहुंचे तो वे मंच पर चढ़ने लगे। उनसे आगे सीढ़ियों पर जगदंबिका पाल थे। वो थोड़ा तेजी से सीढ़ियां चढ़ रहे थे तो अचानक से लड़खड़ा गए और गिर गए। सीएम योगी आदित्यनाथ उनसे थोड़ा दूर थे इसलिए जब तक वो उन्हें उठाकर सहारा देते, तब तक अन्य लोगों ने उन्हें उठा लिया। हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि सीएम योगी ने गिरने के बावजूद जगदंबिका पाल को सहारा नहीं दिया। वैसे सीएम योगी ने सुरक्षाकर्मियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को पाल का ख्याल रखने का इशारा किया। अब लोग कह रहे हैं कि चुनाव परिणाम से पहले ही जगदंबिका पाल का पैर लड़खड़ा गया और योगी का सहारा नहीं मिला तो भविष्य में क्या होगा? इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
मेनका के मंच पर सोनिया की तारीफ
लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां जारी हैं। इसी क्रम में योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान चुनावी मंच से वैâबिनेट मंत्री संजय निषाद मंच से सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी के बजाय सोनिया गांधी के कसीदे पढ़ने लगे। वहीं मंच पर जब स्थिति असहज होने लगी तो बगल में मौजूद बीजेपी विधायक राजू प्रसाद उपाध्याय ने उन्हें मेनका गांधी की तरफ इशारा किया और यह प्रकरण जनसभा के दौरान चर्चा का विषय बना रहा। संजय निषाद ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सुल्तानपुर की धरती सोनिया गांधी को अपने दिल का टुकड़ा मानती है, बेटी मानती है और बहू मानती है। इसके बाद जब उन्हें मंच पर खड़े बीजेपी विधायक ने रोका तो उन्होंने फिर मेनका गांधी का नाम लिया। इसके साथ ही मंच पर खड़े सभी नेताओं का रिएक्शन भी अलग था। उन्होंने कहा कि निषादों ने अपनी नाव से सपा, बसपा और कांग्रेस को बाहर फेंक दिया है। जैसे भगवान राम को पार लगाया था, अब बीजेपी को पार लगाना है। सुल्तानपुर के मोतीगरपुर स्थित पांडे बाबा बाजार के निकट आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मेनका गांधी को जीत दिलाने का आह्वान किया। वैसे मेनका गांधी के मंच पर संजय निषाद द्वारा सोनिया गांधी को लेकर पढ़े गए कसीदे लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
महंगी पड़ी सेल्फी
हमीरपुर में मतदान के दौरान एक बूथ पर वोट डालने आर्इं केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ सेल्फी लेना बूथ पर तैनात मतदान कर्मी को महंगा पड़ गया। सेल्फी लेने वाले मतदान कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। मतदान कर्मी को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रथम मतदान अधिकारी के पद पर तैनात किया गया था। साध्वी निरंजन ज्योति मुख्यालय के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्थित बूथ पर गर्इं थी। वहां प्रथम मतदान अधिकारी के पद पर ड्यूटी में तैनात आशीष कुमार आर्या सहायक अध्यापक कन्या प्राथमिक विद्यालय उमरी विकास खंड मुस्करा ने बूथ के अंदर उनके साथ सेल्फी ली। मतदान कर्मी द्वारा ली गई सेल्फी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई। इसे संज्ञान में लेते हुए बीएसए आलोक सिंह ने मतदान कर्मी को निलंबित किया है। बीएसए ने बताया कि मतदान के दौरान मतदाताओं की फोटो खींचना या सेल्फी लेना गलत है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य की गोपनीयता भंग करने व कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन करने के साथ विभाग की छवि धूमिल करने पर शिक्षक आशीष कुमार आर्या को निलंबित किया गया है। अब लोग यही कह रहे हैं कि आर्या को सेल्फी का शौक ले डूबा।