मुख्यपृष्ठस्तंभबब्बा बोलो ना... : राशन नहीं रोजगार चाहिए

बब्बा बोलो ना… : राशन नहीं रोजगार चाहिए

अरुण कुमार गुप्ता
गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। यहां चुनाव प्रचार कर रहे उम्मीदवारों को बेरोजगार युवकों के सवालों से दो-चार होना पड़ रहा है। क्षेत्र के युवा बोल रहे हैं कि हमें फ्री में राशन नहीं, रोजगार चाहिए। भाजपा ने इस लोकसभा सीट से पारसनाथ राय को मैदान में उतारा है। हालांकि, इस बार प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में कांटे की टक्कर है। इसी क्रम में पार्टी स्तर से बड़े नेताओं की चुनावी सभाएं कराने के क्रम में २५ मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा करने आएंगे। पीएम मोदी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। उधर क्षेत्र के लोग पारसनाथ पर तंज कसते हुए कहते हैं कि मुझे नकल माफिया नहीं चाहिए। लोगों का कहना है कि भाजपा पकौड़ा, चाय और समोसा बेचने को रोजगार कहती है। ऐसा रोजगार नहीं चाहिए। दूसरी तरफ इस सीट पर अंसारी परिवार से अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमाने मैदान में उतरी हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नुसरत अंसारी लोगों का मूड भांपते हुए उन्हें अपनी तरफ मोड़ने में कितना कामयाब होती हैं, लेकिन यह तो तय है कि लोगों की नाराजगी भाजपा उम्मीदवार पर भारी पड़ेगी।
शत-प्रतिशत मतदान
जहां एक ओर देश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग जागरूकता अभियान चला रहा है। लोगों को मतदान केंद्र तक जाने के लिए तरह-तरह से प्रेरित किया जा रहा है, वहीं ललितपुर के महरौनी विस क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव सोल्दा के मतदाताओं ने १०० फीसदी मतदान कर नजीर पेश की। खास बात यह रही कि गांव का एक युवा बंगलुरु से फ्लाइट लेकर मतदान करने आया। इसके अलावा ललितपुर के दो अन्य गांवों में भी शत-प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड कायम हुआ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को झांसी-ललितपुर में हुए मतदान के दौरान जहां एक ओर जगह-जगह मतदान बहिष्कार की खबरें आर्इं। तो वहीं महरौनी विस क्षेत्र के गांव सोल्दा में आदिवासी बाहुल्य मतदाताओं ने दोपहर एक बजे ही १०० फीसदी मतदान कर दिया। गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या २७७ पर ३७५ मतदाता थे। इनमें १९८ पुरुष और १७७ महिला वोटर शामिल थे। सुबह से ही मतदाता बुंदेली परिधानों में नाचते-गाते मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। दोपहर १२ बजे तक यहां ३७४ मतदाताओं ने मत का प्रयोग कर लिया। पीठासीन अधिकारी ने जब सूची देखी तो पता चला कि गांव के एक युवा शेर सिंह यादव ने वोट नहीं डाला है। पीठासीन अधिकारी ने मतदाता की तलाश कराई तो पता चला कि वह बंगलुरु से आ रहा है और रास्ते में है। दोपहर एक बजे शेर सिंह यादव ने केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला और यहां शत-प्रतिशत मतदान हुआ।
गोंडा में एंटी इनकम्बेंसी
गोंडा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने कीर्तिवर्धन सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो सपा ने श्रेया वर्मा को टिकट दिया है। एंटी इनकम्बेंसी कीर्तिवर्धन सिंह की राह में रोड़ा बन सकता है। बताया जाता है कि यहां जातीय समीकरण हावी है। गोंडा सीट पर वर्मा वोटरों की संख्या ४ लाख से ज्यादा है इसलिए श्रेया वर्मा सपा ने टिकट दिया है और इस सीट पर बेनी बाबू का भी अपना एक पैâक्टर है। बीजेपी से लगातार दो बार सांसद बनने वाले कीर्तिवर्धन सिंह से लोगों में नाराजगी है, क्योंकि वो लोगों से मिलते-जुलते तक नही हैं। वे इस चुनाव में यहां मोदी और योगी के भरोसे हैं। क्षेत्र में ब्राह्मण, मुस्लिम, यादव और कुर्मी समुदाय के मतदाता हैं। जातीय समीकरण में जो आगे होंगे वही जीतेंगे। वर्तमान सांसद के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है। ऐसे में लोगों की नाराजगी वर्तमान सांसद और उम्मीदवार पर भारी पड़ेगी यह तय है।

अन्य समाचार