मुख्यपृष्ठनए समाचारबाबू जगजीवन राम की 118वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी

बाबू जगजीवन राम की 118वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी

अनिल मिश्र / पटना

देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, संविधान सभा के सदस्य, पूर्व उप प्रधानमंत्री सहित कई विभागों के केंद्रीय मंत्री रहे बाबू जगजीवन राम की 118वीं जयंती गया के स्थानीय कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में धूमधाम से मनाई गयी। सर्वप्रथम स्व बाबू जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण के पाश्चात्य उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. गगन कुमार मिश्रा ने किया तथा संचालन भुवन राम ने किया।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, शशि कांत सिन्हा, केदार प्रसाद, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह , धीरज कुमार वर्मा, रामजी मांझी, सत्येंद्र प्रसाद, लालसा देवी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, प्रदीप शर्मा, विद्या शर्मा, युगल किशोर सिंह, धर्मेंद्र कुमार निराला राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, शिव नाथ प्रसाद, अर्जुन प्रसाद आदि ने कहा कि देश की आजादी से लेकर, संविधान निर्माण, कांग्रेस पार्टी की मजबूती सहित केंद्र सरकार के रेल, रक्षा, श्रम, कल्याण सहित कई विभागों के वर्षों मंत्री रहने वाले बाबू जगजीवन राम आजीवन देश तथा बिहार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिय संकल्पित रहे।बाबु जगजीवन राम देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल से लेकर इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री काल में बेहद लोकप्रिय केन्द्रीय मंत्री रहे। इंदिरा गांधी बाबू जगजीवन राम जी को हमेशा ” बाबु जी ” कह कर ही संबोधित करती थी।
इन सभी नेताओं ने कहा कि बाबु जगजीवन राम को गया से काफी लगाव रहता था तथा गया शहर की अंतरराष्ट्रीय महत्व को देखते हुए उन्होंने यहा अपने रक्षा मंत्री के कार्यकाल में यहां सेना सेवा कोर केंद्र (उतरी) की स्थापना कराने का काम किया था तथा उनके सुपुत्र सुरेश राम भी गया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने का काम किए थे ।
इन तमाम नेताओं ने गया शहर के सिकडीया मोड़ पर बाबू जगजीवन राम जी का आदम कद प्रतिमा स्थापित कराने की मांग राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से किया है।

अन्य समाचार