अलीगढ़ के थाना बरला के नगला खिटकारी गांव के बादल बाबू (३०) को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक महिला से प्यार हो गया। महिला से मिलने की चाह में वह बिना वीजा और दस्तावेजों के पाकिस्तान पहुंच गया। वहां उसे संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली में कपड़े सिलाई का काम करने वाले बादल बाबू की दोस्ती फेसबुक के जरिए एक पाकिस्तानी महिला से हुई। यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। दिवाली से २० दिन पहले बादल अपने घर आया और पहचान पत्र समेत जरूरी दस्तावेज वहीं छोड़कर चला गया। पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि बादल पहले भी दो बार सीमा पार करने की कोशिश कर चुका था, तीसरी बार वह कामयाब हो गया। लेकिन मोंग इलाके में उसे संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान बादल ने बताया कि वह अपनी फेसबुक मित्र से मिलने के लिए पाकिस्तान आया था।
गौरतलब है कि बादल बाबू के पास वीजा और अन्य दस्तावेज नहीं थे। पाकिस्तान पुलिस ने उसे विदेशी अधिनियम, १९४६ के तहत गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया। वहां से उसे १४ दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। परिजनों के मुताबिक ३० नवंबर को आखिरी बार वीडियो कॉल पर बात हुई थी। इसके बाद से संपर्क नहीं हो सका। घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए परिवार को मिली है।