मुख्यपृष्ठनए समाचारबदलापुर नपा प्रशासन कर रहा है बदलापुरकरों के पैसों की बरबादी...कोविड की...

बदलापुर नपा प्रशासन कर रहा है बदलापुरकरों के पैसों की बरबादी…कोविड की सामग्री के बाद करोडों रुपए के सफाई वाहन जाएंगे भंगार में…जबाबदार लोगों पर हो कठोर कार्रवाई

अनिल मिश्रा / बदलापुर 

बदलापुर नपा प्रशासन की अनदेखी के कारण बदलापुरकरों के स्वास्थ्य पर ध्यान रखने के लिए लाए गए साधन बिना प्रयोग किए ही भंगार में फेकने की स्थिति पैदा हो गई है l नपा प्रशासन के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण करोड़ों रुपए के सामान मानो भंगार में चला गया है l
बदलापुर-पश्चिम में वीर सावरकर उडान पूल के नीचे से बहने वाले नाले पर हॉकर व मार्केट बनाने का काम शुरू किया गया था। नाले के पानी का बहाव के रुकावट जैसे तकनीकी करणों के चलते उभरे विरोध के कारण रोक लगा दी गई है। नाले में बन रही इमारत आज विवादित स्थिति में पहुंच गई है। उसी तरह से कोरोना के समय में बडी मात्रा में खाट, ग्लोकोज, मास, हॅण्ड ग्लब्ज, ग्लोकोज स्टॅन्ड, इंजेक्शन जैसे तमाम सामान मांगाए गए थे, जो बिना प्रयोग के ही सड़ गए। इस तरह से कोविड के सामान को दूसरे अस्पताल को देने की बजाय भंगार हो गया l दवाएं एक्स्पायर डेट हो गईं l इतना ही नहीं बदलापुर के 42 वॉर्ड के लिए गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए 42 गाडी 2018 में खरीदी गई l आज स्थिति यह है कि 42 गाडी सात वर्ष से खुले आसमान के नीचे रखने के कारण भंगार हो गई हैं l एक कचरा उठाने वाली गाडी को 5 लाख 86 हजार 990 रुपए में खरीदी गई l 42 वाहन की कीमत ढाई करोड रुपए है l सफाई विभाग ने 42 गाडी का प्रयोग न करते हुए बीच में ही ठेकेदार बदल दिए, जिसके कारण सात साल से बदलापुर-पश्चिम के वडवली में दूषित पानी (एसटीपी) प्रक्रिया केंद्र में रखें रखें सभी गाडिया सड गई l जिसे आज निलाम करना पड रहा है l 6 लाख के करीब की गाडी को आज 50 हजार रुपए की कीमत आरटीओ ने निश्चित की है l अब स्थिति निलामी प्रक्रिया में है l
बदलापुर नपा प्रशासन में चल रहे अंधेर कारभार के लिए प्रशासन जिम्मेदार है l बदलापुर की जनता के टेक्स का इस तरह से दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए l इतना हीं नहीं घाटे की क्षतिपूर्ति लापरवाह अधिकारी के वेतन से करनी चाहिए, जिससे दूसरे लोग सतर्क रहें, ऐसी प्रतिक्रिया किशोर पाटील शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) बदलापूर शहरप्रमुख ने `दोपहर का सामना’ के प्रतिनिधि को दी l प्रशासकीय लोगों द्वारा उनकी अनदेखी के कारण बदलापुर विकास के नाम पर विनाश के मार्ग पर चल रहा है l
बदलापुर के मुख्याधिकारी, प्रशासक मारुती गायकवाड ने भी माना कि कहीं न कहीं प्रशासकीय अनदेखी का नतीजा ही है l जिस योजना के लिए सामान लाए गए हैं l उस पर समय पर सदुपयोग न करने, समय पर योग्य निर्णय न लेने के कारण शहर को भारी नुकसान हुआ हैl

अन्य समाचार