श्रीकिशोर शाही
हाल ही में दुनिया कोरोना जैसी घातक महामारी से उबरी है। इस बीमार के आने के बाद हिंदुस्थान समेत दुनिया के कुछ प्रमुख देशों ने बड़ी ही तेजी के साथ कारोना रोधी वैक्सीन तैयार कर ली थी, जिससे इस घातक बीमारी को काबू करने में काफी मदद मिली। इस वैक्सीन की दो खुराक लेने के बाद लोगों को एक बूस्टर डोज भीr दी गई थी। यानी कुल मिलाकर तीन खुराक। पर एक शख्स ने दो-चार नहीं बल्कि बकलोली करते हुए वैक्सीन के पूरे २१७ खुराक ले लिए। खास बात यह रही कि २९ महीनों के अंदर उसने ये सारे टीके लगवाए और उसके शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ा। न ही उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हुई। यह विचित्र मामला ‘द लैंसेट’ जर्नल में प्रकाशित हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, बकलोली करनेवाला यह शख्स जर्मनी का रहने वाला है। जब यह खबर अखबारों में छपी तो एर्लांगेन-नुरेमबर्ग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इस पर रिसर्च करने का पैâसला किया। ६२ वर्षीय इस शख्स के दर्जनों तरह के टेस्ट किए गए। यह जानने की कोशिश की गई कि ज्यादा डोज लेने की वजह से उस पर कोई नकारात्मक असर तो नहीं हुआ। उसके खून और लार के नमूने लिए गए। वैज्ञानिकों ने कहा, नतीजा देखकर हम हैरान रह गए। उस शख्स पर इन वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं था।
जैकपॉट का जोखिम
हिंदी फिल्म का एक हिट गीत है, ‘जैकपॉट लग गया…’। असल में जब बड़ा इनाम लगता है तो उसे जैकपॉट कहा जाता है। घुड़दौड़ में इसका प्रयोग ज्यादा होता है। तो हुआ ऐसा कि ब्रिटेन में एक कपल ने जैकपॉट जीता पर इसके साथ ही उसके सामने मुसीबत आ खड़ी हुई। कपल ने १००,००० लाख पाउंड यानी लगभग १ करोड़ रुपए जीते। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के रहने वाले कपल ली डेविस और वैâरीएन ने लॉटरी का टिकट खरीदा और कुछ ही दिनों बाद पता चला उसने मेगा जैकपॉट जीत लिया है। ली ने कहा, जीतने के बाद हमारी दुनिया बदल गई थी। हमने एक घर में निवेश किया। शादी करने की योजना बनाई। अगले दिन हम घर में लेटे हुए थे, तभी काले कपड़े पहने हुए लोग, चाकू और सरिया लेकर कमरे में आए। हम उन्हें देखकर सन्न रह गए। वे चिल्लाए- ‘पैसा कहां है? सोना कहां है?’ इसके बाद उन्होंने घर में रखा सारा पैसा लूट लिया और चलते बने। थैंक गॉड कि उन्होंने जान नहीं ली!